मास्टर कैडर की भर्ती के लिए जिले में बनाए गए दो परीक्षा केन्द्रों पर किसी और की जगह पर पेपर देने के दो मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दो युवकों और पेपर के उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सेंटर सुपरिंटेंडेंट बलविंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि भाई गुरदास कॉलेज में मास्टर कैडर की भर्ती के पेपर चल रहे है। इस दौरान चैकिंग की गई तो शनिवार को मैथ के टीचर की भर्ती के लिए पेपर था।
इस दौरान पेपर देने आए उम्मीदवारों की आईडी चेक की गई तो मनोज कुमार निवासी हिसार किसी और का पेपर देने के लिए आया था। जिसे पकड़कर तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच में सामने आया कि मनोज कुमार जिले के गांव गुलाड़ी निवासी राजेश कुमार का पेपर दे रहा था। पुलिस ने बलविंदर सिंह के बयानों पर राजेश कुमार व मनोज कुमार के खिलाफ थाना सदर संगरूर में मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले में सरकारी कन्या संगरूर संगरूर में बने सेंटर के सुपरिंटेंडेंट नवनीत बांसल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैथ टीचर की भर्ती के लिए चल रहे पेपर में अजय कुमार निवासी कैथल परीक्षा नियमों को भंग करते हुए जसपाल सिंह निवासी कैथल की जगह पर पेपर देने के लिए पहुंचा था। पुलिस ने नवनीत बांसल के बयानों पर अजय कुमार व जसपाल सिंह के खिलाफ थाना सिटी संगरूर में मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today
(*4*)