कांग्रेस भवन रोपड़ में पार्टी द्वारा नगर कौंसिल चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों से फार्म लिए गए। इस बारे सिटी कांग्रेस अध्यक्ष सतिंदर नागी ने बताया कि नगर कौंसिल चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेसी नेताओं व वर्करों में भारी उत्साह है। अब तक विभिन्न वार्डों से नगर कौंसिल चुनाव के लिए 24 फार्म प्राप्त हो चुके हैं और 12 जनवरी तक चाहवान उम्मीदवारों से फार्म भरकर लिए जाएंगे। वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस की टिकट लेने
के लिए नीलम भंवरा द्वारा अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन आकर फार्म जमा करवाए जाएंगे। इसके बाद सभी फार्म कांग्रेस हाईकमान द्वारा बनाई कमेटी को भेजे जाएंगे। पार्टी हाईकमान जो भी फैसले करेगा उसको ही पार्टी द्वारा टिकट दी जाएगी। इस मौके जिला कांग्रेस के सचिव अशोक कुमार दारा, संजय प्रताप जैन, संजय बेले वाले, नरिंदर सैनी, वासूराम कमल, पूजा सिक्का आदि मौजूद थे।
(*12*)(*12*)
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today