हमारी खुशियां और हमारे गम खेतों से जुड़े हुए हैं। इसलिए मैं जिंदगी के सबसे जरूरी पल खेतों के लिए लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं के बीच मनाना चाहता था इसलिए बारात लेकर धरने में पहुंचा। महलकलां टोल प्लाजा पर चल रहे धरने में सेहरा बांधकर बरात लेकर पहुंचे गांव ठीकरीवाल के युवक जगदीप सिंह ने कही। जगदीप सिंह पावरकॉम में बतौर जेई तैनात हैं। महलकलां टोल प्लाजा पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान
संगठनों ने 3 महीने से पक्का मोर्चा लगाया हुआ है। बरातियों के साथ महलकलां टोल प्लाजा पर पहुंचे दूल्हे ने कृषि कानून रद्द करने की मांग की। दूल्हे जगदीप सिंह ने कहा कि वह एक किसान परिवार से है। केंद्र सरकार ने कृषि कानून लागू कर किसानों के साथ धक्केशाही की है।इंकलाबी केंद्र पंजाब के सूबा प्रधान नरैण दत्त और भाकियू डकौंदा के नेता गुरदेव सिंह मांगेवाल ने दूल्हे जगदीप सिंह ठीकरीवाल का स्वागत किया।
साथ ही कहा कि इस तरह के युवक समाज के लिए मिसाल हैं। इस दौरान दूल्हे ने किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर 11 हजार रुपए दिए। जगदीप ने कहा कि संघर्ष कर रहे किसानों का साथ देना जरूरी है। सुबह करीब 11 बजे बारात लेकर महलकलां टोल प्लाजा पर पहुंचे जगदीप सिंह ने साथियों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बोलियां पाईं।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today