एक पहल वेलफेयर संस्था ने प्रेस वार्ता करके नंगल नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान तथा पूर्व पार्षद द्वारा कानूनी नोटिस भेज कर उन्हें डराने का आरोप लगाया है। संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उनकी संस्था की महिला विंग की प्रधान सपना चंदेल के द्वारा पिछले लंबे समय से वार्ड नंबर 1 की मुश्किलों को लेकर लड़ाई लड़ी जा रही है जो कुछ लोगों को मंजूर नहीं है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लगी एक खबर को आधार बनाकर पूर्व पार्षद तथा पूर्व प्रधान के द्वारा उन्हें मानहानि का नोटिस दिया गया है। जो सरासर बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान के समय में हुए 200 करोड़ रुपए के काम की जांच करवाने के लिए उनके द्वारा एक पत्र विभाग को दिया गया है जिसकी जांच चल रही है। इसके लिए पत्राचार भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में आने वाले नगर कौंसिल के
चुनाव से घबराकर पूर्व पार्षद के द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर सपना चंदेल ने कहा कि वह इन नोटिस से डरने वाली नहीं है। पहले भी लोगों की लड़ाई लड़ते रहे हैं तथा आगे भी लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ डीपी चंदेल के अलावा इलाके के अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today