न्यू मींढवा दूध उत्पादक सहकारी सभा द्वारा मुनाफा बांट समागम करवाया गया, जिसके मुख्य मेहमान मिलक प्लांट मोहाली के चेयरमैन मोहन सिंह डूमेवाल ने कहा कि सफेद क्रांति को लाने के लिए दूध उत्पादक एक मिशन बना कर काम करें क्योंकि किसानों के लिए यह धंधा बहुत ही लाभदायक है। वार्षिक मुनाफे की बांट भी किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लाभदायक होती है इससे पहले एके मिश्रा, डिप्टी मैनेजर
गुरमीत सिंह, क्षेत्रीय इंचार्ज भुपिंदर सिंह, बलविंदर कौर ने भी विचार रखे। दी सभा के अध्यक्ष स्वर्ण सिंह व सचिव सतीश कुमार ने बताया कि सभा द्वारा 1 लाख 98 हजार 390 का वार्षिक मुनाफा बांटा गया है। इनमें निर्मला पुरी ने पहला, गगनदीप सिंह ने दूसरा व प्यारा सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके सुरिंदर सिंह, पूर्व सरपंच बुध राम, अर्जुन सिंह, देव राज, प्रकाश सिंह, रमेश चौहान, प्रहलाद सिंह मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today