बॉर्डर जोन के चीफ इंजीनियर प्रदीप कुमार सैनी और सबअर्बन सर्किल के एसई इंजीनियर गुरशरण सिंह खैहरा के निर्देशों पर बिजली चोरी करने वालों के यहां खंडवाला बिजली घर के एसडीओ धर्मेंद्र सिंह ने रविवार को अपनी टीम सहित छापामारी की। एसडीओ धर्मेंद्र सिंह ने जेई हरप्रीत सिंह के साथ रविवार सुबह 7 से 10 बजे तक झब्बाल रोड स्थित बाबादीप सिंह कॉलोनी में की छापेमारी के दौरान 7 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। गया। इन उपभोक्ताओं पर पावरकॉम ने ढाई लाख रुपए का जुर्माना किया। एसडीओ धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस इलाके में बिजली चोरी ज्यादा होती हैं।
इसी को आधार बनाकर जब उनकी टीम ने छापेमारी की तो वह कुछ लोग सीधी कुंडी लगाकर बिजली की चोरी कर रहे थे। इन लोगों पर बिजली चोरी करने पर जुर्माने के साथ-साथ वेरका के थाना एंटी पावर थेफ्ट में भी मामला दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वाले किसी भी उपभोक्ता को नहीं बख्शा जाएगा।
Download Dainik (*7*) App to learn Latest Hindi News Today