मोरिंडा इलाके के लोगों की शिकायतों को हल करने के लिए पुलिस स्टेशन मोरिंडा में एक दिवसीय शिकायत निवारण कैंप लगाया गया। इस मौके पर एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। डीएसपी श्री चमकौर साहिब सुखजीत सिंह विर्क ने बताया कि इस कैंप के दौरान मोरिंडा शहर और आसपास के गांवों के निवासियों की काफी समय से पेंडिंग पड़ी समस्याओं को हल किया गया।
ंउन्होंने बताया कि मोरिंडा शहर में लगभग 65 शिकायतें और गांवों के इलाके में से 20 शिकायतें पेंडिंग थीं जिनमें से आपसी राजीनामा करवाकर लगभग 90% शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। विर्क ने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए ऐसे कैंप भविष्य में भी लगाए जाएंगे।
इस मौके पर आपसी लेनदेन, जमीनी विवाद, नवविवाहित, परिवारों में किसी बात को लेकर हुए मतभेद, इंक्वायरी मुकदमे आदि समस्याओं का समाधान किया गया। एसएससी ने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक दूसरे के खिलाफ दी गई शिकायतों को थाने में ही बिना देरी के दोनों पक्षों को बिना किसी दबाव के समझाकर फैसले करवाए गए। इस कोशिश से आपसी भाईचारा कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि
कैंप लगाकर लोगों द्वारा एक दूसरे के प्रति दी गई शिकायतों को निपटारे के लिए जिला पुलिस द्वारा प्रयत्न किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप के आयोजन में 90% शिकायतों का निपटारा हो जाने से पुलिस को अन्य कामों को निपटाने के लिए समय मिलेगा। इस मौके पर डीएसपी चंद सिंह, एसएचओ मोरिंडा सिटी विजय कुमार, एसएचओ सदर मोरिंडा भूपिंदर सिंह ढिल्लों और पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today