शिवसेना बालठाकरे के कार्यकारी पंजाब प्रधान हरीश सिंगला ने कहा कि बलवंत सिंह राजोआना की रिहाई की मांग करके शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखवीर बादल की सच्चाई सामने अा गई है। हमेशा आतंकवाद का समर्थन करने वाले अकाली दल के प्रधान को अपने शब्द वापस लेने चाहिए। पंजाब की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि सजायाफ्ता मुजरिम बलवंत सिंह राजोआना की पैरवी करने और हक में
बोलने वाला कभी देश भक्त नही हो सकता। सूबे की जनता को पता है कि राजोआना ने मुख्यमंत्री बेअंत सिंह और 20 पुलिस ऑफिसरों को बम धमाके में मार दिया था। कहा कि सुखबीर बादल चुनावों के दौरान हिन्दू सिख एकता का ड्रामा बन्द करें। अगर सुखवीर ने माफी न मांगी ताे शिवसेना उनके पुतले जलाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today