जिले में 35 नए पॉजिटिव केेस मिले। सिविल सर्जन डा. सतिंदर सिंह ने बताया कि 1753 सैंपल की रिपाेर्ट के बाद अब तक 15,995 पाॅजिटिव केस हो चुके हैं।मिशन फतेह के तहत जिले के 21 मरीज कोविड से ठीक हो गए। कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15,246 हो गई है। 02 पॉजिटिव मरीजों की मौत के चलते अब तक 491 की माैत हाे चुकी है। इस समय एक्टिव केस 258 हैं।
पॉजिटिव केस में शहर से 25, राजपुरा, भादसों, शुतराणा व कालोमाजरा से 01-01, कौली व दूधनसांधा से 3-3 केस मिले। शहर के दशमेश नगर, यादविन्दरा एनक्लेव, माडल टाउन, रत्न नगर, प्रेम नगर, रेजगारी कालोनी, त्रिपड़ी, अरबन अस्टेट, अमन नगर, गुरू नानक नगर, गुरबख्श कालोनी, मजीठिया इनक्लेव, एकता नगर, लहल काॅलोनी, मनजीत नगर, बिशन नगर, प्रताप नगर, रणजीत नगर, राजपुरा में पुराना राजपुरा और समाना से केस मिले। डॉ. सतिंदर सिंह ने बताया कि समाना के प्रेम नगर के शुगर व हाईपरटेंशन के मरीज की और सामदू की महिला की शुगर और दिल की बीमारियाें के चलते काेविड से माैत हाे गई।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today