श्री छिन्नमस्तिका मंदिर कटैहरा चौक में 2 माघ मूर्ति स्थापना दिवस के संबंध श्रद्धालुओं की ओर से दसवीं प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी शहर के प्रमुख बाजारों से होती हुई तंबाकू कुंटा मोहल्ला में पहुंची। अनिल कैंडी मल्होत्रा और मनोज मल्होत्रा परिवार की ओर से पूजा-अर्चना की गई। महंत कृष्ण लाल बेदी की अध्यक्षता में संकीर्तन किया गया। बाल कृष्ण आनंद, शिव उप्पल ने बताया कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रभातफेरी निकाली जाएंगी। 15 जनवरी को श्री ब्रह्मलीन गुरु महाराज सिंदूरा देवी जी के शिष्य निर्मला बहन जी, ज्ञान बहन जी की ओर से ध्वजारोहण किया जाएगा।
मंदिर में शीतला माता की मूर्ति की स्थापना, हवन तथा 15 की रात को जागरण होगा। इस मौके पर मोहन लाल मल्होत्रा, नरेश मल्होत्रा, प्रभा मल्होत्रा, मानिक मल्होत्रा, बबी मल्होत्रा, बलविंदर बहल, मीना देवा जी, रवि, वार्ड पार्षद रामपाल उप्पल, सुरेंद्र मित्तल, पूर्व पार्षद कुसुम शर्मा, बाबा लाल सेवक दयाल सेवक मंडली के अध्यक्ष कीमती लाल आनंद, सुनील मेहता, बाल कृष्ण, महंत राम लुभाया, नरेश सागर, बलविंदर कुमार कैप्टन, जितेंद्र गुप्ता, सुशील वर्मा, जगमोहन शर्मा, विजय, नन्ना फूल, धरम वीर ठाकुर, रवि, सुरेंदर लड्डू, राजू, बब्बू वधावन, ममता रानी, राजरानी धीर, कीर्ति रानी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today