(*4*)
लगातार कौओं की मौत के बाद अब पशु चिकित्सा विभाग को बगुला, कोयल और बत्तख और उल्लू की मौत की सूचनाएं भी मिली हैं। साेमवार काे एक उल्लू सहित 4 पक्षियों की माैत हुई। इसे मिलाकर मरने वाले पक्षियों की तादाद 296 तक पहुंच गई है। इसके पहले रविवार को कुल 18 पक्षियों की मौत की सूचना विभाग को मिली थी, जिनमें तीन कबूतर और एक बत्तख शामिल थे। विभाग की माने तो अब धीरे-धीरे यह कंट्रोल में आ रहा है, क्योंकि लगातार मृत पक्षियों की संख्या में कमी आ रही है। सबसे ज्यादा डेली कॉलेज में 200 से ज्यादा कौवे मृत मिले हैं
डेली कॉलेज के अलावा अब तक सांवेर, महू, बेटमा और सिमरोल क्षेत्र में पक्षियों के मौत के मामले सामने आए हैं। जिले में छोटे और बड़े मिलाकर करीब 300 पोल्ट्री फॉर्म हैं, हालांकि कौओं और बगुलों के अलावा कुछ जगहों पर मुर्गे और मुर्गियों पर भी इसका असर दिखाई दिया है। जहां भी इस तरह की केजुअल्टी की सूचना मिल रही है, उन्हें वहीं तीन फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफनाया जा रहा है। उधर, विभागीय डॉक्टर्स अपील कर रहे हैं कि जहां भी लोग पक्षियों को दाना डालते हैं, वे एक बार विभाग से संपर्क करें। ताकि दाने के साथ दवा मिलाई जा सके। इससे पक्षियों को इलाज भी मिल सकेगा।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today