केंद्र के कृषि सुधार बिलों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की चिंगारी अब गांवों के बाद शहर तक पहुंच गई है। रविवार को किसानों की हिमायत करने और शहरवासियों को जागरूक करने के लिए अर्बन एस्टेट फेज 1, 2 और 3 समेत रॉयल इनक्लेव व गांव थेड़ी के लोगों ने पॉश इलाके में ट्रैक्टर मार्च निकाला। वहीं सरहिंद रोड पर घुम्मण नगर, अजीत नगर, ग्रीन पार्क कॉलोनी समेत आस पास की दर्जनों कॉलोनियों के सैंकड़ों लोगों ने सरहिंद रोड पर जुटकर इन कृषि सुधार बिलों के खिलाफ लामबंद होने का ऐलान किया।
इन दोनों रोष प्रदर्शनों में ए क्लास कैटेगिरी के लोग जिनमें वकील, डॉक्टर, सिविल सर्विसिज से रिटायर्ड अफसर, बैंक अधिकारी और टीचर मौजूद रहे।मार्च प्रबंधक कमेटी के मैंबर आल इंडिया रेडियो के पूर्व डायरेक्टर अमरजीत सिंह वड़ैच, बीएस सोहल ने बताया कि उनके इलाके में चूंकि सारी ए क्लास कैटेगिरी रहती है, इसलिए इस आंदोलन के बारे में पहले कई दिनों तक घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today