इसी साल 1 जनवरी को जंडियाला गुरु के मोहल्ला शेखपुरा में हुए नशा तस्कर अभिषेक सिंह उर्फ अभी हत्याकांड के 3 आरोपी काबू कर लिए गए हैं। आरोपियों ने आपसी झगड़े की रंजिश के तहत अभिषेक को 6 गोलियां मार कर कत्ल कर दिया था। एसएसपी देहाती ध्रुव दहिया की तरफ से बनाई गई टीमों ने गांव तिमोवाल में शनिवार देर रात रेड करके बलजीत सिंह उर्फ बुल्ली, सुखविंदर सिंह उर्फ कुद्दू, किशन निवासी शेखुपुरा मोहल्ला जंडियाला को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से तीन 32 बोर पिस्तोल, तीन मैगजीन और 19 जिंदा रौंद, एक 38 बोर पिस्तौल पांच जिंदा रौंद, तीन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद
किए गए हैं। रविवार दोपहर को एसपी सिक्योरिटी एंड ट्रैफिक देहाती केपीएस चाहल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आरोपी बुल्ली जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी है। आरोपी बुल्ली जंडियाला गन हाउस डकैती के आरोपी विक्की भट्टी निवासी नानकसर मोहल्ला तरनतारन का करीबी होने के साथ ही जंडियाला-तरनतारन में कत्ल, नशा तस्करी और लूटपाट की घटनाओं में वांछित था। मामले में चौथा आरोपी
गुरभेज भेजा अभी फरार है। आरोपी बुल्ली के खिलाफ थाना जंडियाला गुरु में हत्या प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत दो केस, थाना सदर तरनतारन में आर्म्स एक्ट का एक केस, थाना करतारपुर में कत्ल, आर्म्स एक्ट सहित कुल चार केस दर्ज हैं। वहीं आरोपी किशन के खिलाफ थाना जंडियाला गुरु में हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग के 6 केस और थाना मकबूलपुरा में आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत दो मामले दर्ज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today