वार्ड नंबर-82 के अंतर्गत छेहर्टा डाकघर के बाहर बना सार्वजनिक शौचालय पिछले चार-पांच महीनों से बंद कर दिया गया है। इस सार्वजनिक शौचालय के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सुलभ इंटरनेशनल पंजाब की ओर से की जाती है। सार्वजनिक शौचालय बंद होने से आसपास के दुकानदार और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। सार्वजनिक शौचालय बंद होने की शिकायत दुकानदारों ने वार्ड पार्षद अरविंद शर्मा से भी की गई है। इलाका निवासी अश्विनी कुमार, जगतार सिंह, बलवीर सिंह, नमन कुमार, रवि कुमार और बाकी लोगों का कहना है कि नगर निगम की ओर से लगाए सार्वजनिक शौचालय में पहले तो एक कर्मचारी रहता था, लेकिन कोरोनाकाल में शौचालय को बंद ही कर दिया गया है, लेकिन आज तक इसे नगर निगम ने नहीं खोला है।
शौचालय बंद होने से आसपास के दुकानदार और लोग यहां-वहां खड़े होकर गंदगी करते है। यहां से गुजरने वाले राहगीरों को दुर्गंध का के बीच मुंह ढककर निकलना पड़ता है। वहीं रात को शौचालय के पास खाने-पीने की रेहड़ियों पर आने वाले लाेग भी यहां गंदगी फैलाते हैं। जिससे मक्खी, मच्छर और कई बीमारियां पैदा होने का भय बना रहता है।
वहीं शौचालय को हटवाने या फिर से खोलने के लिए इलाके के लोग भाजपा पार्षद अरविंद शर्मा से भी मिले। लेकिन अभी तक मामला हल नहीं हुआ। वहीं भाजपा पार्षद शर्मा का कहना है कि लोगों द्वारा इस शौचालय के बारे में बताया गया है। जिसके बारे में निगम के मेयर और कमिश्नर से मिलकर बात की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today