किसान-मजदूर एकता यूनियन व बैराज औसती यूनियन ने कृषि कानूनों के विरोध में थरियाल चौक में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पीएम मोदी का पुतला जलाया। यूनियन के सदस्य हरदयाल सिंह ने कहा कि लगभग डेढ़ महीने से किसान सिंघू बार्डर अपने हकों के लिए धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यूनियन की ओर से सरकार के खिलाफ रोष रैली भी निकाली गई। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि तीनों कानून वापस लिए जाए नहीं तो किसान यूनियन की ओर से संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके हरमन सिंह, साब सिंह, अर्जुन सिंह, जैनी संधू मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today