गवर्नर पंजाब की ओर से चयनित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के सीनेटर श्याम चड्ढा एवं अन्य कर्णधारों उद्योगपति हरिप्रसाद अभी, राकेश पम्मी, बीडी विज और सुरेंद्र महाजन के मार्गदर्शन में ‘उड़ान’ संस्था का शुभारंभ किया गया है। संस्था की प्रथम मीटिंग की अध्यक्षता श्याम चड्ढा ने की। उन्होंने कहा कि सोसायटी के गठन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की आकांक्षाओं को आर्थिक सहायता के रूप में पंख लगाना है, ताकि वे
न केवल ऊंची उड़ान भर सकें, बल्कि अपने साथ अन्य मेधावी छात्रों को भी प्रोत्साहित कर सकें। श्याम चड्ढा ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज पठानकोट के प्रिंसिपल डॉ. राकेश मोहन शर्मा को ‘उड़ान’ का महासचिव और दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर आरके उप्पल को वित्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today