श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी की ओर से लाइफ केयर फाउंडेशन डेरा बस्सी के सहयोग से सिंघु बॉर्डर दिल्ली में किसान मजदूर एकता अस्पताल का निर्माण किया गया है। सोसायटी प्रधान सुखविंद्र सिंह थांदी और अमरजीत सिंह खालसा ने बताया कि किसान आंदोलन को अब 40 दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है। बारिश और ठंड के कारण मेडिकल सुविधाओं की अधिक जरुरत पड़ रही है, जिसे देखते हुए किसान मजदूर
एकता अस्पताल नाम पर एक मिनी अस्पताल खोला गया है, जिसमें मरीजों के लिए बैड भी लगाए गए हैं। अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाओं के लिए 3 डॉक्टर सहित स्टाफ सेलरी पर रखा गया है। इस मौके पर अवतार सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमरीक सिंह, रणजीत सिंह चावला, हरप्रीत सिंह हैपी, जतिंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, इशपाल सिंह, हरमेल सिंह, सुरिंद्रपाल सिंह, मनप्रीत सिंह, साजिद, अवतार सिंह उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today