श्री गुरुद्वारा सिंह सभा चंडीगढ़ चौक में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 20 जनवरी बुधवार को धार्मिक श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस संबंध में गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रधान मक्खन सिंह ग्रेवाल व सचिव सुखविंदर सिंह थांदी ने बताया कि प्रभात फेरियां 18 जनवरी तक निकलेगी, 19 जनवरी को सुबह श्री अखंड पाठ साहिब जी के पाठ रखे जाएंगे। गुरुद्वारा साहिब से दोपहर 3 बजे पूरे शहर में संध्या
फेरी निकाली जाएगी। 20 जनवरी बुधवार को श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डालने के बाद, सुबह और शाम को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित सुंदर दीवान सजाए जाएंगे। जिसमें सुखविंदर सिंह अनमोल का ढाडी जत्था, कविशरी जत्था मस्सा सिंह, भाई सुरजीत सिंह हजूरी रागी, भाई गुरदीप संिहब, भाई जसविंदर सिंह, भाई राहुल सिंह व भाई रोबिन सिंह संगत को निहाल करेंगे।
उन्होंने बताया कि रविवार को प्रभातफेरी ने बाबा दीप सिंह नगर गई, रास्ते में वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी, मित्र प्यारे नूं हाल मुरीदा दा कैहना, नासरो मनसूर गुरु गोविंद सिंह आदि शबद सुना कर संगत को निहाल किया। सुबह श्री गुरुद्वारा सिंह सभा से निकली प्रभातफेरी संगत के घरो में गुणगान करने के बाद वापिस श्री गुरुद्वारा साहिब में ही संपन्न हुई। मौके पर मक्खन सिंह ग्रेवाल, तरलोक सिंह सेठी, सुखविंदर सिंह थांदी,
अमरजीत सिंह खालसा, जसप्रीत सिंह बेदी, हरबिंदर सिंह, जसपाल सिंह, गगनदीप सिंह गरेवाल, परमजीत सिंह, सोहन सिंह, रणजीत सिंह चावला, जतिंदर सिंह, बलबीर कौर, राजविंद्र कौर , बलविंदर कौर, दविंद्र कौर, अवतार सिंह, ओंकार सिंह, चरणजोत सिंह, हरमनजीत सिंह, अशबीर सिंह, कुलविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, दमनप्रीत सिंह, आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today