गांव चक्क गुरु स्थित दुरुद्वारा गुरपलाह पंज टाहली साहिब में प्रबंधक कमेटी की ओर से सेवादार गुरमीत सिंह, रणजीत सिंह, अमरदीप सिंह, बलदेव सिंह, कमलजीत सिंह की ओर से दिल्ली किसान धरने के लिए गर्म कपड़े व कंबल लेकर रवाना हुए। प्रबंधक कमेटी सदस्यों ने संगत को निशान साहिब देकर दिल्ली धरने के लिए रवाना किया। इस मौके पर गुरमीत सिंह, अवतार सिंह, रछपाल सिंह, पलविंदर सिंह, शिंगार सिंह, दविंदर कुमार, जैमल सिंह, सुखवीर सिंह, हरनेक सिंह, अमनदीप सिंह, कमलजीत कौर, जसप्रीत कौर, शगुनप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, कमलप्रीत कौर, जैसमीन कौर, सुखा राम, हरजाप सिंह, जसपाल सिंह मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today