गांव भानमजारा में रविवार को गाय की विभिन्न नस्लों के दूध दोहने के मुकाबले शुरू हुए, जिनके तहत दोपहर तक दो बार दूध दोहा गया। प्रतियोगिता के तहत एक गाय का चार बार दूध दोहा जाता है और सोमवार सुबह के दूध दोहन के साथ मुकाबला संपन्न होगा। मार्केट कमेटी चेयरमैन चमन सिंह भानमजारा के बेटे के डेयरी फार्म पर आयोजित इन मुकाबलों के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. लखबीर सिंह ने बताया कि एचएफ अडल्ट नस्ल की गाय ने 23 किलो 770 ग्राम और 24 किलो 150 ग्राम दूध, जर्सी गाय ने 15 किलो 665 और 13 किलो 740 ग्राम दूध दिया।
उन्होंने बताया कि अभी दो बार और दूध दोहा जाएगा। असीस कंपनी की ओर से प्रायोजित इन मुकाबलों के बारे में उन्होंने बताया कि कोविड के चलते इस साल मेले के रूप में मुकाबले नहीं हुए इसलिए अब गांव-गांव में इस तरह का आयोजन कर आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। इस मौके पर डॉ. सुमित, सीनियर मैनेजर योगेश भारद्वाज, चमन सिंह भानमजारा, सरपंच ध्यान सिंह, प्रीत पाल भानमजारा, परमजीत सिंह, मेजर सिंह, जरनैल सिंह, रविंदर सिंह,गुरविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today