रणजीत सागर बांध परियोजना की दूसरी इकाई शाहपुरकंडी बैराज बांध के पावर हाउसों के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। इसी माह इन पावर हाउसों का निर्माण बैराज बांध प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया जाएगा। यह बात रणजीत सागर व बैराज बांध प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर संदीप कुमार सलूजा ने अधिकारियों से बैठक के दौरान कही।
उन्होंने बताया कि बैराज बांध पर कुल 2785 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। इसके लिए बैराज बांध पर डैम बनाने के लिए कंपनी को 688 करोड़ का ठेका दिया जा चुका है। निर्माण कंपनी की ओर से युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बैराज बांध का निर्माण 2020 में पूरा करने का लक्ष्य है। साथ ही बांध परियोजना से छह किलोमीटर की दूरी पर गांव कमुयाल में सात पावर हाउसों का निर्माण भी इसी माह शुरू कर दिया जाएगा।
इसके लिए एक कंंपनी को 637 करोड़ रुपए का ठेका दे दिया गया है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड भी उक्त पावर हाउसों पर टरबाइन लगाने, बिजली के आधुनिक तकनीक पर आधारित पैनल व अन्य सामान इंस्टाल करेगी। इसके लिए 403 करोड़ अतिरिक्त खर्च होने का अनुमान है।
Download Dainik (*7*) App to learn Latest Hindi News Today