रविवार को भोआ एरिया के सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरोटा की चारदिवारी के अंदर 2 कौवे और दो कुत्ते मृत मिले। लोगों ने बर्ड फ्लू की अशंका जताई है। हालांकि, लोगों ने मौके पर घरोटा पुलिस और सीएचसी घरोटा में सूचित किया। लेकिन रविवार के चलते कोई अधिकारी और कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।स्थानीय लोगों में घरोटा निवासी एक्स सर्विसमैन वरियाम ने बताया कि सुरजीत आरे के साथ लगते सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की चारदिवारी के अंदर लोगों ने सवेरे पहले पेड़ से एक कौवा जमीन पर गिरते देखा। कुछ देर बाद एक और कौवा तड़पते-तड़पते नीचे गिरा।
पता चलने पर मौके पर स्कूल के अंदर जाकर देखा तो दो कौवे मरे हुए थे। स्कूल के गेट के पास कुत्ता मरा पड़ा मिला। स्कूल गेट के बिल्कुल सामने कच्चे रोड पर एक और कुत्ता तड़फते-तड़फते मर गया। स्थानीय लोग वरियाम, सुरजीत, तरसेम, सृष्टा आदि ने कहा कि उन्हें अाशंका है कि कहीं बर्ड फ्लू की वजह से यह जानवर न मरे हों। पशु पालन विभाग जांच करवाए।
उधर, महिला सृष्टा ने बताया कि रात को उनके पालतू कुत्ते ने खाना खाया और कुछ देर बाद उनके देखते ही देखते मर गया। ऐसे में गांव घरोटा में कौवे और कुत्तों के मरने को लेकर लोगों ने बर्ड फ्लू की अाशंका जताते हुए स्थानीय विभाग से जांच मांग की है,
ताकि स्पष्ट हो सके कि आखिरकार यह जानवर क्यों मरे हैं?
उधर, पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.रमेश कोहली का कहना है कि जिला पठानकोट में अभी तक कोई बर्ड फ्लू का केस नहीं आया है। वहीं, घरोटा में कौवे और कुत्ते मरे पड़े मिले हैं तो टीम को मौके पर भेजकर जांच करवाई जाएगी। हालांकि, टीम ने सैंप लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों भी सर्दी के चलते दो कबूतर मरने की जानकारी मिली थी। उन्होंने टीम को मौके पर भेजवाकर पता करवाया तो एक कबूतर की मौत गट्टू डोर में फंसने से हुई और दूसरा ठंड से मरा था। फिर भी विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today