खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए, जिससे वह खेलों में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर सकें। यह बात अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी बलकार सिंह हरनामपुर ने शाह सुल्तान क्रिकेट क्लब की ओर से करवाए जा रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद कही। उन्होंने शाह सुल्तान क्लब की ओर से करवाए जा रहे प्रयास की प्रशंसा की और क्लब को हौंसला-अफजाई के लिए 11 हजार रुपए का योगदान भी दिया। प्रबंधकों ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी बलकार सिंह हरनाम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
क्रिकेट मैच में दोनेवाल क्लब शाहकोट की टीम ने 19.4 ओवरों में 139 रन बनाए और आउट हो गई जबकि हनी आरसीएफ की टीम ने 18 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच सुखी को 17 गेंद पर 44 रन बनाने पर मिला। इस अवसर पर क्लब के चेयरमैन सुखदेव सिंह जज, उप-प्रधान अंग्रेज सिंह ढिल्लों, सरप्रस्त गुरविंदर सिंह विर्क, रणजीत सिंह सैनी, मास्टर नरेश
कोहली, जगतार सिंह गोराया, जतिंदर सिंह खालसा, विशाल टकसाली, तेजिंद्र जोसन, दलजीत सिंह जैनपुर, जगतजीत सिंह पंछी, विक्रमजीत सिंह सोढी, राजेश कुमार राजू, यश थिंद, अजय असला, रुबलप्रीत सिंह, प्रदीप कुमार, मुकेश चौहान, गौत्तम शर्मा, सुखविंदर सुखी, सोना सिंह, मनदीप कालू, सन्नी, अमरजीत आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today