(*4*)
खाद्य पदार्थों में मिलावट करने और अन्य अनियमितताएं करने वालों के विरुद्ध लगातार प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने सोमवार को उद्योग नगर पालदा में मांगीलाल कंपाउंड स्थित कन्फेक्शनरी केएस इंडस्ट्रीज में दबिश दी। यहां पर जांच के दौरान पाया गया कि गंदगी में कैंडी और लालीपॉप बनाई जा रही है। साथ ही कई प्रकार की अनियमितताएं भी पाई गईं। इसके बाद टीम ने यहां से बड़ी मात्रा में कैंडी और लाॅलीपॉप जब्त किए।
अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया कि केएस इंडस्ट्रीज की मालिक कृष्णा पति अनिल अग्रवाल और सिमरन पति विजय सबनानी हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले ने मुहिम के तहत कन्फेक्शनरी की जांच की। जांच में अनेक अनियमितताएं पाई गईं। गंदगी में कैंडी और लालीपॉप बनाना पाया गया। साथ ही लेबलिंग के नियमों का उल्लंघन भी मिला। अमले ने यहां से 4 हजार 200 किलो लालीपॉप और 5 हजार 600 किलो कैंडी जब्त की। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today