द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल में कोविड-19 एवं पंजाब सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए शनिवार को किंडरगार्टन की पैरेंट्स-टीचिंर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक दौरान बच्चों व उनके अभिभावकों ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल सुनीता बाबू ने बताया कि इस बैठक के दौरान बच्चों के अभिभावकों को टीचर ने असाइनमेंट के नतीजे दिखाते हुए बच्चों की कमजोरियों और
उनकी प्रतिभा पर टीचर्स एवं पैरेंट्स ने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पैरेंट्स टीचर मीटिंग का उद्देश्य सिर्फ बच्चों की कमजोरियां निकालना ही नहीं, बल्कि पैरेंट्स के साथ टीचर का एक सकारात्मक चर्चा करना है। उनके मनोविज्ञान को ठीक से समझकर उनको आगे बढ़ाने में मददगार बने, यही इस बैठक का मूल उद्देश्य है।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today