हलका विधायक दसूहा अरुण डोगरा ने तलवाड़ा दातारपुर के आसपास के 13 एवं हाजीपुर ब्लॉक के 12 गांवों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक की और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और उनके बिना कोई भी पार्टी अपने अस्तित्व की कल्पना तक नहीं कर सकती। इस दौरान विधायक ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान प्रीतम सिंह, राजिंदर पिंकी
भोल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कंवर रतन चंद, हैप्पी सरपंच, विजय माल्या, मास्टर बालकिशन, पम्मी सरपंच, रिटायर डीएसपी मुल्तान सिंह, पंच किम्मी शारदा, सरजीवन सिंह पूर्व सरपंच गोएवाल, सरपंच दलवाली खुर्द, पंडित ज्ञान चंद, सरपंच सुरिंदर बिल्ला दलवाली कलां, सरपंच देपुर महन्त मोहल्ला, समिति मैंबर कांता देवी, सरपंच राजिंदर लालोता, सरपंच मनजीत कौर रकड़ी हार, सरपंच रमन झंडा खटिगढ़, सरपंच आशा रानी नगर, सरपंच नारनौल, परमजीत पैसा करोडा, धर्मेश आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today