गांव पिपलीवाल में ग्राम पंचायत द्वारा स्व. चौधरी भगत राम चौहान व शहीद सुनील कुमार जस्सी को समर्पित करवाए जा रहे वालीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन ओबीसी सैल कांग्रेस पंजाब के वाइस चेयरमैन राकेश कुमार ने किया। युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए हर गांव में टूर्नामेंट करवाने चाहिएं। युवा खेलों से जुड़कर मानसिक व शारीरिक तौर पर तंदुरूस्त होकर सेना व पुलिस में भर्ती होने के काबिल बनते हैं। इससे देश व समाज की सेवा कर इलाके व अपने माता-पिता का नाम राेशन कर सकते हैं। उक्त टूर्नामेंट में पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश व हरियाणा से आई टीमें भी हिस्सा लेंगी। इस माैके पर ऑल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब बोपाराय, सरपंच संजय, बलदेव, दिलबाग राय, शेर सिंह जिंदल, परमजीत सिंह, सुरेश पंच, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today