मेमेरी बहन के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी की मां बेटे से भी एक कदम आगे निकली। बेटे की गिरफ्तारी से नाराज उसकी मां ने युवती को बंधक बना लिया है। युवती लगातार मां-पिता के पास मैसेज भेजकर खुद को बचाने की गुहार लगा रही है। सोमवार को पीड़ित परिवार एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचा था।
नाबालिग उम्र से कर रहा था रेप
जानकारी के अनुसार मथुरा निवासी विवेक सागर की गोहलपुर क्षेत्र में ननिहाल है। वह अपनी सगी ममेरी बहन के साथ शादी का झांसा देकर नाबालिग उम्र से रेप करता है। शहर के विभिन्न होटल और पीड़िता के घर में उसने उसका शारीरिक शोषण किया। आरोपी युवक का पिता अमेरिका में रहता है। वह युवती को शादी के बाद अमेरिका में सेटल होने का झांसा देता था।
नवंबर में युवती ने दर्ज कराई थी शिकायत
अक्टूबर में युवती को उसने मथुरा बुलाया था। इसके बाद उसे बंधक बनाकर रखा। इधर, युवती के परिजनों ने कोर्ट में प्रकरण लगाया। युवती वहां से लाई गई। बयान के आधार पर नवंबर में आरोपी के खिलाफ बलात्कार व पॉक्सो एक्ट का प्रकरण गोहलपुर में दर्ज हुआ। दो दिन पहले गोहलपुर पुलिस आरोपी को मथुरा से पकड़ कर ले आई थी। इधर बेटे की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां सुनीता सागर युवती को अपने घर ले गई। वहां युवती को बंधक बना कर रखा है।
बेटी को बचा लो
सोमवार को युवती की मां व पिता एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बेटी को मथुरा में विवेक सागर की मां सुनीता ने बंधक बना लिया है। बेटी लगातार मैसेज कर अपनी हत्या की आशंका व्यक्त कर रही है। परिवार गोहलपुर क्षेत्र में किराए से रहता है। लॉकडाउन के बाद से परिवार की आर्थिक स्थित खराब है। परिवार ने बेटी को मथुरा से मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today