12 वर्षों से गांव पलीर पत्ती के थल मोहल्ले की सड़क जो बदहाल स्थिति में हो चुकी थी, इस सड़क के पुनर्निर्माण हेतु साढे़ तीन लाख रुपए खर्च करके यह नई सड़क लोगों को समर्पित की गई। गांव के सरपंच शाम सुंदर के नेतृत्व मे हलका विधायक अरुण डोगरा मिक्की ने वहां उपस्थित नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों से रिबन कटवाकर सड़क का उद्घाटन किया। विधायक डोगरा ने कहा कि दसूहा हलके की जर्जर सड़कों की हालत
सुधारने के लिए अब तक 110 करोड़ रुपए कैप्टन सरकार की ओर से खर्च किए जा चुके हैं और शेष रहती लिंक सड़कों की रिपेयरिंग का काम भी जल्दी शुरू होगा। इस मौके पर ब्लाॅक समिति तलवाड़ा चेयरपर्सन वंदना चाडक, सरपंच शाम सुंदर, जोगिंदर मिन्हास, चौधरी मोहन लाल, नेवी चाडक, विनय अमरोही, ठेकेदार विनोद कुमार शुनका, बिल्लू खमता पत्ती, राकेश भवनौर सहित अन्य गांववासी हाजिर थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today