युवा स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरकंडी की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन पर जम्मू हीरानगर इलेवन व ललित पठानकोट इलेवन का मुकाबला हुआ। इसमें रखिल शर्मा ने मैच की शुरुआत रिबन काटकर खिलाड़ियों से परिचय कर की। मैच की शुरुआत से पहले हीरानगर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की तथा निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन बनाए, जबकि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ललित इलेवन 110 रन बनाकर ही आलआउट हो गई। इस प्रकार हीरानगर इलेवन ने 39 रन से मैच को अपने पक्ष में कर लिया। वहीं, इस मैच में हीरानगर इलेवन के खिलाड़ी बॉबी ने मैच में 40 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट हासिल करके शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते बोवी को मैन आफ दि मैच का खिताब देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उमेश हैप्पी, योगेश शर्मा, परमजीत सिंह टीपू, राकेश बजीर, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, हरपाल वालिया, गुरनाम सिंह मटौर, गुरनाम सिंह सैनी आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today