मोदी सरकार की ओर से कारपोरेट घरानों को मुनाफा देने के लिए धक्के से लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली के आसपास सड़कों पर रातें काटने के लिए मजबूर किए हुए किसानों-मजदूरों एवं अन्य वर्ग के लोगों को बुनियादी सहूलियत दे रही 4 अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं सिख पंचायत गुरुद्वारा फ्री माउंट, इंडियन डायस्पोरा मिशीगन, गुरुद्वारा सिख सेंटर ऑफ सिएटल एवं सिक्स फॉर ह्यूमेनिटी
कैलिफोर्निया की ओर से किसान आंदोलन की हिमायत एवं संघर्ष को अाैर तेज करने के लिए पंजाबियों एवं अन्य लोगों ने लोहड़ी का त्योहार काले कानूनों को बुराई का प्रतीक मानते लोहड़ी की आग में तीन काले कानूनों की कॉपियां जलाकर मनाने का संदेश दिया है। चारों जत्थेबंदियों की ओर से इस संबंधी जानकारी देते हुए भाई हरेंद्र पाल सिंह खालसा, भाई गुरलाल सिंह, परमिंदर सिंह शाही की ओर से बताया गया कि लोहड़ी
की आग में बुराई को जलाने की परंपaरा सदियों से रही है। वहीं, मौजूदा समय में किरती किसान एवं मजदूरों की जिंदगी को उजाड़ने वाले तीन कृषि के काले कानून बुराई का बड़ा प्रतीक सामने आए हैं, इसलिए हर घर, हर गांव, मोहल्ले यहां भी लोहड़ी की आग जलाई जाएगी वहां पर तीन काले कानूनों की कॉपियां जलाई जानी चाहिएं। इससे संघर्ष कर रहे किसानों का हौसला और बढ़ेगा।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today