‘त्रिभंगाः टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी (Tribhanga – Tedhi Medhi Crazy)’ तीन पीढ़ियों की मां-बेटी की कहानी है जो काजोल, तनवी आजमी और मिथिला पालकर के इर्द-गिर्द घूमती है. लेकिन, फिल्म में अपने शानदार अभिनय के चलते वैभव तत्वादी (Vaibhav Tatwawaadi) भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वैभव इससे पहले ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘बाजीराव-मस्तानी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
Source link