ब्लाॅक समिति सुजानपुर के चेयरमैन अलविंदर सिंह लाडी ने गांव मिर्जापुर कुल्लियां का दौरा किया। ब्लॉक समिति सदस्य सोमा देवी, सरपंच सोमराज आदि ने चेयरमैन अलविंदर सिंह लाडी काे गांव मिर्जापुर में गली-नालियों के विकास कार्यों, गंदे पानी की निकासी, सीवर टैंक की समस्या संबंधी बताया। इस पर चेयरमैन ने कहा कि ब्लॉक समिति की ओर से 600000 की ग्रांट दी गई है। उन्होंने कहा कि इसमें से दो लाख की राशि
खर्च करके गली-नाली का विकास कराया जाएगा तथा चार लाख रुपए से गंदे पानी की निकासी तथा सीवरेज टैंक की समस्या का हल किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच लेखराज सरपंच रणजीत सिंह पंचायत सदस्य संदीप सिंह, विकास, अमरनाथ, बचन सिंह, अमरजीत सिंह, राकेश कुमार, मदनलाल आदि मौजूद थे।
(*6*) Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today