शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की पर पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना काल के बीच ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान बंद कर दिए थे। अब दोबारा 9 महीने बाद शहर में अलग-अलग चौक चौराहों पर पुलिस ने दोबारा ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान करने शुरू कर दिए हैं।
हरे चेकिंग के लिए एल्कोमीटर की स्ट्राइप बदली जा रही(*9*)
ट्रैफिक पुलिस ने जनवरी से लेकर अक्टूबर 2020 तक 91 चालान किए थे, जिनमें से 69 लोगों ने आरटीए ऑफिस में 1.36 लाख रुपए जुर्माने का भुगतान कर दिया है। मार्च के बाद शहर में कोरोना के चलते ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान नहीं किए गए थे। अब हर रोज देर शाम को नाके पर ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर चेकिंग शुरू कर दी गई है। गौर हो कि हर एल्कोमीटर की स्ट्राइप हर बदलकर की लोगों में अल्कोहल की मात्रा चेक की जा रही है। एसीपी ट्रैफिक हरविंदर सिंह भल्ला ने बताया कि दो दिन में अभी 4 लोगों के ही चालान किए गए हैं। आने वाले दिनों में नाकों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। शाम 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ट्रैफिक मुलाजिम तैनात लोगों में अल्कोहल की मात्रा चेक कर रहे हैं। वाहन चालकों को भी हिदायतें दी जा रही हैं कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। इंस्पेक्टर रमेश लाल ने बताया कि अभी सिर्फ समझाया जा रहा है, लेकिन जिस ने ज्यादा शराब पी हो तो उसका चालान भी किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today
(*5*)