वार्ड नम्बर-7 लमीनी में युवा कांग्रेसी नेता अभि शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अभि शर्मा ने जहां लोगों की समस्याओं को सुना। वहीं, इलाके के प्रवीण कुमार उर्फ शक्ति को एससी सैल का वार्ड प्रधान भी नियुक्त किया गया। पंजाब कांग्रेस अनुसूचित जन जाति के महासचिव अश्वनी काला ने शक्ति कुमार को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभि शर्मा ने कहा कि एमएलए अमित विज के प्रयासों से इलाके में विकास कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किए जा चुके हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान पहल के आधार पर होगा। उनका मूल उद्देश्य ही वार्डवासियों की सेवा में तत्पर रहना है। इस मौके पर कपिल मल्होत्रा, तरसेम, जोगेंद्र पहलवान, जोतू कुमार, रिंकू कुमार, राजेश कुमार, साहिल कुमार, सौरव कुमार, बोध राज, पवन कुमार भी थे।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today