पठानकोट-अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग पर गांव कोटली में ऑक्सफोर्ड सीनियर स्कूल में प्रिंसिपल राजविंदर कौर भंवरा के नेतृत्व में जिले के नवनियुक्त 7 प्रिंसिपल को सम्मानित करने के लिए गवर्नमेंट लेक्चरर यूनियन पठानकोट की ओर सम्मान समारोह किया गया। इसमें डीईओ सेकेंडरी वीरेंद्र पाराशर, डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया उपस्थित हुए। सम्मान समारोह में जिला पठानकोट के प्रमोट हुए 7 प्रिंसिपल को सम्मlन चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीईओ वरिंद्र पराशर ने कहा कि किसी भी स्कूल को वहां के बच्चे विशिष्ट या खास बनाते हैं।
जिस मेहनत से जिले के लेक्चरर बच्चों को मेहनत करवा रहे हैं, उससे क्षेत्र में शिक्षा का मयार बढ़ता जा रहा है, उनके द्वारा करवाई जाने वाली मेहनत के कारण ही आज उन्हें प्रमोट कर प्रिंसिपल बनाया गया है। इस मौके पर रमेश ठाकुर, पंकज कुमार, हरकेश महाजन, नारसिंह, किशोर कुमार, संजय शर्मा, धर्मपाल, रमेश ठाकुर आदि मौजूद थे।
Download Dainik (*7*) App to learn Latest Hindi News Today