भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम ने विदेश में पहला टेस्ट हारने के बाद कभी सीरीज नहीं जीती है. इस बार उसके पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. न्यूज18 के स्पेशल पॉडकास्ट ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन- सुनो दिल से’ (Sports Bulletin Suno Dil Se) में संजय बैनर्जी इस मैच और भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज (India vs Australia 2020) पर रोचक जानकारियां लेकर आए हैं.
Source link