हरिद्वार में कुंभ मेला (Haridwar Kumbh Mela) 14 जनवरी से शुरू हो गया. यूं तो कुंभ 12 साल बाद होता है लेकिन ग्रहों की स्थिति के चलते ये इस बार एक साल पहले ही हो रहा है. कुंभ के सबसे बड़े आकर्षण होते हैं नागा बाबा (Naga Baba) . जिनका यहां पहुंचना शुरू हो गया. नागा बाबा की दुनिया ना केवल रहस्यमयी होती है बल्कि उनका सबकुछ अलग और अनोखा होता. वैसा कुछ भी कर पाना सामान्य लोगों के लिए कतई संभव नहीं.
Source link