कस्बा काहनूवान में एक 19 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है, जबकि मृतक युवक के परिजनों के बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गौरव ठाकुर पुत्र पवन सिंह निवासी काहनूवान के रूप में हुई है।
मृतक गौरव के पिता पवन सिंह ने बताया कि उनका बेटा बेअंत इंजीनियरिंग कॉलेज में बी-टेक कर रहा था और उसका तीसरा सेमेस्टर चल रहा था। उन्होंने बताया कि आज कल वो सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था और रोजाना दौड़ लगाने जाया करता था। शनिवार की शाम वो दौड़ लगाकर घर वापस नहीं लौटा। इसके चलते हमने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस संबंधी हमने थाना काहनूवान में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। पवन सिंह ने बताया कि रविवार सुबह उन्हें गांववासियों ने बताया कि गौरव का शव खेतों में पेड़ से लटका हुआ है।
उन्होंने बताया कि गौरव का कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ और न ही उसने उन्हें कभी किसी परेशानी के बारे में बताया था। मौके पर पहुंचे थाना काहनूवान के अधिकारियों ने बताया कि गौरव ठाकुर का शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरूकर दी गई है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News (*19*)