सोमवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में तेजी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 232 रुपए बढ़कर 49,199 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी मजबूत मांग के चलते 695 रुपए बढ़कर 64,926 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सोने की कीमतों में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 232 रुपए या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,199 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 8,970 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.58% की बढ़त के साथ 1,846.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
चांदी की कीमत में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 695 रुपए या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64,926 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 12,774 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 1.33% की बढ़त के साथ 24.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा थी।
शुक्रवार को रही थी गिरावट
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 690 रुपए या 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,214 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 8,487 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 1,662 रुपए या 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,300 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 13,741 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today