जसकरन बराड़, 40 मुक्तों की याद में लगने वाले माघी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए मुक्तसर पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। एसएसपी मुक्तसर डी. सुडरविली ने बताया कि आईजी फरीदकोट रेंज कुशतभ शर्मा के दिशा-निर्देशों पर मुक्तसर पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एक रुट प्लान के साथ-साथ डिजिटल गुगल मैप भी लांच किया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई मुश्किल न आए।
सुरक्षा की दृष्टि से 13 एसपी, 28 डीएसपी के अलावा 4000 पुलिस मुलाजिम तैनात रहेंगे। सुविधा के लिए 7 अस्थाई बस स्टैंड, 16 अस्थाई पार्किंग, सात पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। किसी भी मुश्किल के समय में लोग पुलिस कंट्रोल रुम पर 01633-263622, 80543-70100, 85560-12400, 112, एम्बुलेंस 108, चाइल्ड हेल्प लाइन नं. 1098, फायर हेल्प लाइन नं 101, महिलाओं के लिए हेल्प लाइन नं. 1091, बिजली बोर्ड हेल्प लाइन नं. 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।
7 बस स्टैंड व 16 अस्थायी पार्किंग बनंेगी, 7 पुलिस सहायता केंद्र होंगे, हर जगह मेडिकल टीम रहेगी तैनात
यहां बनेंगे बस स्टैंड
फिरोजपुर रोड से आने वाली बसों के लिए बिजली घर फिरोजपुर रोड पर होगी पार्किंग।
मलोट रोड से आने वाली बसों के राधा स्वामी डेरे के सामने मलोट रोड पर
बठिंडा से आने वाली बसों की पार्किंग सामने हरियाली पेट्रोल पंप बठिंडा रोड पर होगी।
जलालाबाद से आने वाली बसों की पार्किंग भाई महासिंह गेट जलालाबाद रोड पर होगी।
गुरुहरसहाए रोड से आने वाली बसों के यादगारी गेट गुरुहरसहाय रोड पर।
कोटकपूरा रोड से आने वाली बसों की पार्किंग सामने देश भगत डेंटल कॉलेज व डीएवी स्कूल कोटकपूरा रोड में होगी।
अबोहर/पन्नीवाला से आने वाली बसों के लिए अबोहर रोड बाईपास चौक पर बनेगी पार्किंग।
पुलिस सहायता केन्द्र
डॉ. केहर सिंह की कोठी, जिला उद्योग केंद्र के कार्यालय, मेला ग्राउंड मेन गेट के नजदीक मलोट रोड, डेरा भाई मस्तान सिंह स्कूल मंगे के पेट्रोल पंप के पीछे, अबोहर रोड बाइपास चौक, टिब्बी साहिब रोड, गांव लंबी ढाब (पशु मेला)।
यहां बनेंगी पार्किंग
दशहरा ग्राउंउ, पशु मेले नजदीक डॉ. गिल कोठी चक बीड़ सरकार। सामने मुक्त ए मिनार नजदीक डीसी कार्यालय, डीसी कार्यालय मुक्तसर।
हरियाली पैट्रोल पम्प के सामने डॉक्टर दिनेश का प्लाट। खेतीबाड़ी कार्यालय प्लाट तनेजा व आसपास खाली प्लॉट।
नहरी कॉलोनी बठिंडा बाईपास। गिरधर धर्म कांटा मलोट रोड के साथ शहर की ओर।
दीप हांडा एजेंसी के सामने व बिजली घर के साथ मलोट रोड। दीप हांडा कार एजेंसी के साथ व बिजली घर के सामने मलोट रोड। बस स्टैंड मुक्तसर।
पंजाब मोटर्स, सेतिया मोटरसाइकिल एजेंसी के बीच मलोट रोड। पंजाब मोटर्स के सामने मलोट रोड। नई दाना मंडी मुक्तसर। रेडक्रॉस भवन नजदीक गुरू गोबिंद सिंह पार्क/नजदीक थाना सिटी मुक्तसर।
श्रद्धालुओं के लिए शहर के बाहर से जाने वाले रूट प्लान
मलोट रोड से कोटकपूरा, फिरोजपुर, जलालाबाद, गुरुहरसहाए, फरीदकोट, मोगा जाने के लिए रास्ता मलोट रोड नया बाईपास नजदीक राधा स्वामी डेरा मुक्तसर से गांव गोनियाना, अबोहर रोड माता भाग कौर यादगारी गेट, गांव बधाई से गांव सोहनेवाला (जलालाबाद रोड) से बाईपास रजबाहे के साथ-साथ गवर्नमेंट कॉलेज से कोटकपूरा रोड होते हुए आगे जाएंगे, पन्नीवाला, अबोहर रोड से कोटकपूरा, फिरोजपुर..
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today