पंजाब में बीते दिनों सामने आई ईशनिंदा की घटना में नया मोड़ आ गया है। हनुमान जी के लिए अभद्र शब्दावली इस्तेमाल करने वाला शख्स कोई और नहीं, बल्कि पंजाब पुलिस का रिटायर्ड SP निकला। रविवार को ने परिवार के साथ हनुमान जी के मंदिर पहुंचकर अपनी भूल के लिए माफी मांगी है। हालांकि मंदिर के पुजारी ने आरोपी को माफ करने की बात कही है, पर हिंदू संगठन इस मसले पर समझौता करने को तैयार नहीं हैं। इसी के 20 मिनट बाद लुधियाना में FIR दर्ज कराई गई, वहीं पंजाबभर में यह सिलसिला शुरू हो गया है।
यह है विवाद का मूल कारण
बटाला के SSP भेजी गई अपनी शिकायत में शहर के शिव शंकर मोहल्ला निवासी समाजसेवी सुनील प्रभाकर ने बताया कि 4 जनवरी को चचेरे भाई साजन शर्मा को उसके मोबाइल नंबर 8872341520 पर लुधियाना निवासी एक सोशल मीडिया फ्रेंड ने अपने मोबाइल नंबर 9872777270 से एक ऑडियो रिकार्डिंग भेजी। उसमें वह साजन को खुद को कॉल करने के लिए कह रहा था। इस ऑडियो में संबंधित व्यक्ति ने भगवान हनुमान और हिंदू समाज के लिए बहुत अभद्र शब्दावली का इस्तेमाल कर रखा था। भगवान को गंदी-गंदी गालियां निकाली हुई थी। भाई के चर्चा करने पर हमने इस संबंध में शिकायत पुलिस को दी। इस हरकत से न सिर्फ मेरी, बल्कि पूरे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में जानकारी जुटाई तो पाया कि वहां छिंदरपाल सिंह नामक उस शख्स ने खुद को लुधियाना का निवासी और पंजाब पुलिस के SP के रूप में प्रस्तुत किया है। हमारी मांग है कि आरोपी के खिलाफ साइबर एक्ट और अन्य कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज करके बनती कार्रवाई की जाए। इस मामले की पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी शिंदरपाल सिंह पंजाब पुलिस से SP के पद से रिटायर हो चुका है।
बता दें कि बीते दिनों रात करीब सवा 10 बजे बटाला के थाना सिटी का घेराव भी विश्व हिंदू परिषद की तरफ से किया गया था। तब तो SHO मनोज ने लोगों को समझा-बुझाकर भेज दिया था, लेकिन अगली सुबह इस बारे में लिखित शिकायत दी गई है।
दैनिक भास्कर ने किया था प्रमुखता से प्रकाशित, फिर हुआ यह सब
विवादित ऑडियो और थाने के घेराव के इस मसले को दैनिक भास्कर की तरफ से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अब हिंदू संगठनों में रोष का माहौल है। न सिर्फ बटाला, बल्कि पूरे पंजाब में रोष प्रदर्शनों का दौर जारी है। 'SP को सबक सिखाना है', शीर्षक से सोशल मीडिया पर अकाउंट बन गए। जगह-जगह कई और शिकायतें पुलिस को दी गई।
इसी आक्रोश के माहौल के बीच लुधियाना के अर्बन एस्टेट का रहने वाला आरोपी शिंदरपाल सिंह रविवार को परिवार समेत हैब्बोवाल के इलाका जोशी नगर स्थित सिद्धपीठ महाबली संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर में पहुंचा। वहां शिंदरपाल ने अपनी भूल के लिए क्षमायाचना की। और पूजा-अर्चना की। हालांकि इसके बाद मंदिर के पुजारी संदीप शर्मा ने आरोपी को माफ कर देने की बात कही है, लेकिन शिकायतकर्ता हिंदू संगठन किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं हैं।
इस बारे में सनातनी टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय प्रमुख सोनी अजनाला पहलवान ने बताया कि उनसे मंदिर के पुजारी संदीप शर्मा ने मैसेंजर के जरिये बात की थी। संदीप ने आरोपी को माफ करके माहौल शांत करने की अपील की तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आपका निजी मत हो सकता है। जब तक सभी हिंदू संगठन बैठकर तय नहीं कर लेते, तब तक हम लोग मानने वाले नहीं हैं। क्या आपने उस युवक के परिवार से बात की, जिसे आरोपी ने ऑडियो भेजा था।
20 मिनट बाद ही हो गई रिटायर्ड SP के खिलाफ FIR
उधर, मंदिर में याचना करने के करीब 20 मिनट बाद ही आरोपी के खिलाफ लुधियाना के दुगरी थाने में FIR दर्ज हो गई है। यह शिकायत सनातनी टाइगर फोर्स और बजरंग दल हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं की तरफ से सामूहिक रूप से दी गई है।
इस बारे में सनातनी टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय प्रमुख सोनी अजनाला पहलवान, संगरूर से बजरंग दल हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान हितेश भारद्वाज, बटाला से विश्व हिंदू परिषद के जिला महासचिव हनी मित्तल और अन्य का कहना है कि अभी तो सिलसिला शुरू ही हुआ है। अब पूरे पंजाब के हर जिले में शिंदरपाल सिंह के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई जाएंगी। किसी भी कीमत पर आरोपी को सबक सिखाना है।
क्या था वायरल ऑडियो में?
ओए बंदर जैसे, फोन कर ले। ये हनुमान की फोटो लगाए फिरता है, तेरा मामा लगता है हनुमान। हनुमान की मां की………। जिसको मर्जी कह दे, हिंदुओं के साथ तो मैं हमेशा ही भेदभाव करता रहा हूं। वैसे तो तू अपने आप को फिल्मी कहता है, पर साथ ही इस तरह की हरकत करता है।
अब आए ये शब्द
मैं शिंदरपाल सिंह अपने पूरे होश-ओ-हवाश में प्रभु श्री हनुमान के चरणों में शीश नवाकर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल को स्वीकार करता हूं। इसके लिए माफी मांगता हूं, साथ ही प्रण लेता हूं कि जिस गलत चीज के सेवन की वजह से यह स्थिति बनी थी, उसका आगे से सेवन नहीं करूंगा। हनुमान जी और उनके तमाम भक्तों से मेरी विनती है कि मुझे माफ कर दें। हिंदू समाज चाहे मुझे बख्शे या मार डाले, वह उन पर है, पर मैं अपनी तरफ से ऐसी भूल दोबारा नहीं करने का भरोसा देता हूं।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today