2 दिनों के बाद लोहड़ी का त्योहार है, इसके चलते लोग पतंग और डोर की खूब खरीदारी कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार लोहड़ी वाले दिन घनी-धुंध रहेगी जबकि बारिश के भी आसार हैं। अगर ऐसा होता है तो लोहड़ी पर पतंगबाजी करने वाले लोगों की तैयारियों पर पानी फिर जाएगा। केंद्र के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों का समर्थन करने के लिए कारीगरों ने किसानों के धरने के संबंधित पंतग तैयार किए हैं।
पतंगों का काम करने वाले दुकानदार शालू महाजन ने बताया कि गत दिवस उनके पास किसान, जट्ट और किसान के चेहरे वाले 300 पतंग आए थे, इनकी कीमत 100 रुपए प्रति पतंग है। करीब एक घंटे के भीतर ही सभी पतंग बिक गए, कुछ लोगों ने पतंगों का आर्डर भी कराया है। दुकानदार शालू महाजन ने बताया कि पिछले कई सालों से चाइना डोर का काफी बोलबाला है, लेकिन इस बार यूपी के बरेली शहर में तैयार हुई चरखड़ी जिसे 16 तार का नाम दिया गया है। वो चाइनीज ड्रैगन का पूरा मुकाबला करेगी।
पिछली बार की तुलना में इस बार पतंग के रेट ज्यादा, कोरोना काल में नहीं हो पाई तैयारी
पिछले साल के मुकाबले इस बार पतंगें ज्यादा महंगी
दुकानदार ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार पतंग काफी महंगी बिक रही है। इसका मुख्य कारण पहले तो कोरोना काल रहा इसके चलते कारीगर पतंग तैयार नहीं कर पाए और अब किसानों ने दिल्ली बार्डर पर धरना लगा रखा है। इसके चलते बाहरी राज्यों से आने वाली पतंग रास्ते में ही अटकी हुई है। इस बार मार्केट में 2 रुपए से लेकर 450 रुपए तक पतंग बिक रहा है। इस बार मार्केट में कपड़े की पतंग, ईगल मार्का, सिद्धू मुस्सेवाला, बब्बू मान, किसानी चेहरा, प्लास्टिक की पतंग काफी तेजी से बिक रही है।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today