केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 46 दिनों से दिल्ली घेरकर किसान बैठे हैं। एक ओर, वे केंद्र के मंत्रियो से बात कर कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए अड़े हैं वहीं, दूसरी ओर वहां पहुंचे लोग धरना स्थल पर तरह-तरह के गेम्स आयोजित कर रहे हैं। रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर युवाओं के कुश्ती मुकाबले कराए गए। इस दौरान युवतियों ने भी दांव आजमाए।
इधर, जालंधर, पटियाला समेत सूबे के कई जिलों में कृषि कानूनों के खिलाफ जागरूक करने के लिए प्रदर्शन किए गए। वहीं, बरनाला के गांव ठीकरीवाल का जेई दूल्हा अपनी बारात लेकर महलकलां टोल प्लाजा पर चल रहे धरने में पहुंचा और किसानों को 11 हजार रुपए भी दिए।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today