भोगपुर के भटनूरा लुबाणा गांव की सहकारी समिति में 14 लाख का घोटाला करने का मामला सामने आया है। इसमें समिति के सेक्रेटरी ने लोगों से कर्जा वसूला और खाद बिक्री की रकम खुद हड़प गए। प्रबंधकों ने कमेटी बनाकर मामले की जांच करवाई गई तो पता लगा कि सवा 3 लाख की हेराफेरी हुई। जब पुलिस के पास मामला पहुंचा तो रकम करीब 5 गुना ज्यादा निकली।
थाना भोगपुर में आरोपी के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है और आरोपी के विदेश जाने पर भी रोक लगा दी है। पुलिस को दर्ज बयानों में प्रबंधकों ने कहा कि भटनूरा लुबाणा गांव के रहने वाले महिंदर पाल सिंह को कुछ समय पहले खेतीबाड़ी मल्टीपर्पज सहकारी सभा में सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था। वही मेंबर्स को कर्ज और खाद उपलब्ध करवाता था। उसने सभा द्वारा जो खाद बेची, उसके सारे पैसे अपने निजी खाते में जमा कर दिए जबकि रिकाॅर्ड भी दर्ज नहीं किया। भोगपुर की पुलिस ने आरोपी महिंदर पाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 408 और 420 के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है।
प्रबंधकोें ने बताया कि सहकारी सभा चमियारा के इंस्पेक्टर रोहिन जाॅन को पता लगा कि डीएपी खाद के 227 बोरे बेचकर 3.13 लाख रुपए की हेराफेरी की गई है। जांच में पता लगा कि जब सभा के मेंबर ब्याज समेत कर्जा वापस करते थे तो महिंदर उन्हें तो रसीद देता था लेकिन रुपए सहकारी बैंक की जमालपुर बुट्टरां में जमा नहीं करवाता था। उसने 21 मेंबरों से 5.95 लाख रुपए वसूले थे। इसके अलावा खाद बेचकर 8.11 लाख रुपए इकट्ठे किए।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today