बेटे को इंग्लैंड भेजने के बहाने कपूरथला के फगवाड़ा में रहने वाले ट्रैवल एजेंट ने कारपेंटर से 2 लाख ठग लिए। पैसे वसूलने के लिए वह कारपेंटर को मोबाइल पर टिकट दिखाता रहा लेकिन दिया नहीं। जब उसने पुलिस को शिकायत की तो आरोपी ट्रैवल एजेंट पर कार्रवाई की जगह पुलिस ने समझौता करवा दिया। हालांकि मामला SSP तक पहुंचा तो अब ट्रैवल एजेंट पर ठगी का केस दर्ज कर लिया गया है।
ऐसे हुई ट्रैवल एजेंट से मुलाकात
गांव कूपुर अड्डा कठार के रहने वाले जोगिंदर पाल ने बताया कि वह होशियारपुर रोड अड्डा कठार में कारपेंटर है। वह अपने बेटे गुरप्रीत को विदेश भेजना चाहता था। इस बारे में उसने बहनोई परमजीत सिंह पप्पू निवासी संगोवाल से बात की। पप्पू ने कहा कि उनके गांव के एक व्यक्ति का साला लोगों को विदेश भेजने का काम करता है।
दो बार घर से आकर ले गया 1.50 लाख रुपए
अगस्त 2019 में ट्रैवल एजेंट जसविंदर राम उर्फ सोनी निवासी गांव वरना फगवाड़ा जिला कपूरथला उनके घर आया। वहां बेटे गुरप्रीत को इंग्लैंड भेजने के लिए सोनी ने 12 लाख मांगे और 10 लाख में सौदा तय हो गया। 10 दिन बाद उन्होंने सोनी को 50 हजार एडवांस, बेटे का पासपोर्ट और 10वीं, 12वींं का सर्टिफिकेट, पैन कार्ड व आधार कार्ड की कॉपी दे दिए। करीब दो हफ्ते बाद ट्रैवल एजेंट सोनी का फोन आया कि वह अपने बेटे की एंबेसी फीस का बंदोबस्त कर ले। इसके साथ में उसने एक लाख रुपए मांगे। कुछ दिन बाद आकर सोनी पैसे ले गया।
फिर बोला, वीजा लग गया और टिकट भी ओके, 50 हजार लिए
फिर सितंबर में सोनी ने कहा कि उनके बेटे का वीजा लग गया है और टिकट भी ओके हो गई है। वह उनके घर आया और मोबाइल पर ही टिकट की फोटो दिखाई। हालांकि न तो उसने टिकट की कॉपी दी और न ही उनके मोबाइल पर उसकी फोटो भेजी। इसे देखकर उन्होंने अपने बेटे के खाते से ट्रैवल एजेंट के खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने टालमटोल शुरू कर दी।
पुलिस को शिकायत दी लेकिन समझौते से मुकरा आरोपी
21 जनवरी 2020 को उन्होंने थाना आदमपुर में पुलिस को ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकायत दी। हफ्ते बाद आरोपी वहां आया लेकिन उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ बल्कि समझौता हो गया कि 50 हजार रुपए उसके खर्च हो गए हैं। बाकी 1.50 लाख वह तीन किश्तों में लौटा देगा लेकिन उसने पैसे लौटाने की जगह धमकाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने इस बारे में जालंधर रूरल पुलिस के SSP को शिकायत कर दी। इसकी जांच मानव तस्करी शाखा से करवाने के बाद पुलिस ने अब थाना आदमपुर में ही केस दर्ज कर लिया है।।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today