पंजाब के अमृतसर में रविवार देर रात एक व्यक्ति की ठीक उस वक्त हत्या कर दी गई, जब उसके बेटे की शादी संपन्न भी नहीं हुई थी। फोटो शूट चल रहा था तो इसी दौरान बदमाश मैरिज पैलेस के बाहर एक बाइक पर आए। दूल्हे के पिता को गोली मारकर फरार हो गए। भागते-भागते बदमाशों ने एक पुलिस कर्मचारी की कार भी लूट ली। बहरहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है। हालांकि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लव मैरिज से खुश नहीं थे।
वारदात जालंधर-अमृतसर हाईवे पर जंडियाला के पास चौहान पैलेस के बाहर की है। मिली जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ साहिब जिले के खमाणो निवासी एक युवक की रविवार को शादी थी। उसने लव मैरिज की थी। शादी की कुछ रस्में हो चुकी थी तो कुछ घर पहुंचकर होनी थी। इससे पहले मैरिज पैलेस के बाहर रिश्तेदार फोटो वगैरह खिंचवा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां आए। दूल्हे का पिता सलविंदर सिंह बाहर निकला ही था कि पहले से इंतजार कर रहे युवकों ने उसे गोली मार दी।
मृतक सलविंदर सिंह के रिश्तेदारों बलविंदर सिंह और कुलविंदर सिंह का कहना है कि वो सिर्फ रोके की रस्म के लिए आए थे, लेकिन लड़की वालों ने शादी करने पर जोर दिया तो हमने शादी कर ली। हालांकि लड़की के कुछ रिश्तेदार इस शादी से खुश नहीं थे। इसी के चलते जब फोटो शूट हो रहा था तो दूल्हे के पिता गोली मार दी गई।
उधर, सूचना के बाद जंडियाला गुरु थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है, पर ऐसा माना जा रहा है कि दुल्हन के रिश्तेदारों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शक के आधार पर दुल्हन के एक रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया है।
दूसरी ओर यह भी पता चला है कि हत्या की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों ने एक पुलिस कर्मचारी की कार भी छीन ली। ट्रैफिक पुलिस में तैनात जालंधर के PAP कॉम्पलेक्स निवासी जसपाल सिंह पैलेस से थोड़ी दूर ही पंजाबी ढाबे के बाहर अपनी कार के पास खड़ा था। तीनों युवकों ने युवक को गन प्वाइंट पर लिया और कार छीनकर फरार हो गए।
जसपाल सिंह ने बताया कि युवकों में से एक ने उसके सिर पर, जबकि दूसरे ने उसके पेट पर रिवॉल्वर लगा दी। जसपाल सिंह की कार में करीब 1 लाख रुपए कैश था, जो वह जंडियाला में रह रही अपनी बेटी को देने जा रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही जंडियाला पुलिस ने हत्या और लूट का केस दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today