उत्तर प्रदेश के रहने वाला एक व्यक्ति शराब पीने के बाद बाहर ठंड में ही सो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी लाश जमशेर डेयरी कांप्लेक्स में लावारिस हालत में पड़ी मिली। घटना की सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस वहां पहुंची। मृतक की शिनाख्त होने के बाद उसके परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई। पुलिस ने रोजनामचा में रिपोर्ट दर्ज कर लाश परिजनों को सौंप दी।
पुलिस को मिली थी लाश पड़ी होने की सूचना
थाना सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि डेयरी कांप्लेक्स जमशेर में किसी की लाश पड़ी है। जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची। मौके पर पुलिस को कुछ लोग भी मिले, जिसके बाद मृतक के परिजनों को तलाशा गया और उसके रिश्ते में जीजा लगता एक व्यक्ति गोराया में मिल गया।
जीजा के बयान पर पुलिस कार्रवाई
थाना सदर पुलिस के मुताबिक वहां पहुंचे हरी राम पुत्र रामेंद्र यादव निवासी भीटी थाना चांदा जिला सुल्तानपुर (UP) ने उसकी शिनाख्त मृतक अमरनाथ यादव पुत्र हीरा माड़ी निवासी गोरा टिकरी जिला सुल्तानपुर (UP) के तौर पर की। उसने बताया कि अमरनाथ रिश्ते में साला लगता था। जिसके बाद पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए।
शराब पीने का आदी, नहीं हुई थी शादी
हरी राम ने बताया कि अमरनाथ के 4 भाई व एक बहन है। वह 12 साल पहले उत्तर प्रदेश से पंजाब आया था। इसके बाद वह जमशेर डेयरी कांप्लेक्स में काम करने लगा। वह शराब पीने का आदी था। उसकी शादी भी नहीं हुई थी। हरी राम ने बताया कि अमरनाथ की मौत ज्यादा शराब पीने और ठंड की वजह से हुआ है। उन्होंने किसी पर कोई शक नहीं जताया। जिस वजह से पुलिस ने किसी तरह का केस दर्ज नहीं किया।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today