नागझिरी थाने में तैनात सिपाही कमल सिंह चौहान की रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। शाम को वह ड्यूटी करके घर लौटे थे। रात में तबीयत बिगड़ी। सीने में तेज दर्द उठने, उल्टी होने के बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी और दो बच्चे है। सोमवार को चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। वह मूलत: गुना के रहने वाले थे। उज्जैन में महालक्ष्मी नगर में परिवार के साथ रहते थे। नागझिरी थाना प्रभारी जेएस बर्डे ने बताया कि कमल चौहान को सूचना संकलन में लगाया गया था। ड्यूटी के प्रति कभी लापरवाही नहीं बरती। पुलिस महकमे को उनकी कमी खलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today