आसमान में छाई घनी धुंध नेे जालंधर में ठंड बढ़ा दी है। जिसके चलते तापमान न्यूनतम 7 डिग्री व अधिकतम 14 डिग्री बना हुआ है। इससे ठिठुरन का ज्यादा अहसास हो रहा है। चिंता की बात यह है कि शुक्रवार तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। हालांकि शनिवार को धूप निकलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस हफ्ते ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।
वीकेंड में बादलों के बीच निकलेगी धूप
सोमवार यानि आज से शुक्रवार तक सुबह के समय धुंध पड़ेगी जबकि दिन भर आसमान में धुंध छाई रहेगी। इस दौरान तापमान भी न्यूनतम 3 डिग्री से अधिकतम 16 डिग्री के बीच रहेगा, जिससे ठंड का प्रकोप फिलहाल जारी रहेगा। शनिवार धूप निकलने के आसार जरूर हैं लेकिन आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। इस दौरान तापमान में कमी आने से ठंड भी बरकरार रहेगी। वीकेंड में बादलों के बीच धूप निकलने से अगले चार दिन तक लगातार पड़ने वाली धुंध के असर से जरूर निजात मिलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to learn Latest Hindi News Today